गोरखनाथ मंदिर में महानवमी पर कन्या पूजन, विजयदशमी पर भव्य शोभायात्रा
गोरखपुर (जनवार्ता) । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में महानवमी और विजयदशमी के अनुष्ठान पूरे उत्साह के साथ संपन्न होंगे। 1 अक्टूबर को महानवमी के दिन पूर्वाह्न 11 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या पूजन करेंगे। इस दौरान वे मातृशक्ति के पांव पखारकर नारी सम्मान की सनातन परंपरा का संदेश देंगे।
विजयदशमी के दिन 2 अक्टूबर को गोरक्षपीठ में नाथपंथ की विशिष्ट परंपराओं के अनुसार अनुष्ठान होंगे। प्रातः 9:20 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ जी और मंदिर परिसर के सभी देव विग्रहों का पूजन करेंगे। अपराह्न 1 से 3 बजे तक तिलकोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया जाएगा। इसके बाद अपराह्न 4 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में भव्य विजयदशमी शोभायात्रा निकलेगी। तुरही, नगाड़े और बैंड बाजे की धुन के साथ यह शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी, जहां योगी आदित्यनाथ महादेव और अन्य देव विग्रहों की पूजा-अर्चना करेंगे।
शोभायात्रा इसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी, जहां गोरक्षपीठाधीश्वर प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे और श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आरती उतारेंगे। शोभायात्रा पुनः गोरखनाथ मंदिर लौटेगी, जहां सायंकाल 7 बजे से दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने पारंपरिक प्रसाद वितरण होगा। इस भोज में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे।
विजयदशमी के दिन नाथपंथ की परंपरा के अनुसार पात्र पूजा का आयोजन भी होगा। गोरक्षपीठ में शक्ति उपासना की यह विशिष्ट परंपरा श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहती है।