गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक के बैग से 50 लाख नकद बरामद

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध युवक के बैग से 50 लाख नकद बरामद

हवाला नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका, आयकर विभाग जांच में जुटा

गोरखपुर (जनवार्ता)।गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्टेशन परिसर में संदिग्धh गतिविधियों में लिप्त एक युवक के बैग से करीब 50 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में मामला हवाला कारोबार अथवा अवैध लेन-देन से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना गेट नंबर-4 के पास की है, जहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर एक युवक पर पड़ी जो बार-बार स्थान बदल रहा था और घबराहट भरा व्यवहार कर रहा था। युवक के पास मौजूद भारी बैग ने पुलिस का संदेह और गहरा कर दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने बैग की तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई।
नकदी की गिनती कराने पर बैग से करीब 50 लाख रुपये मिले। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजू जायसवाल बताया, लेकिन वह नकदी के स्रोत, लेन-देन और उद्देश्य से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिना किसी वैध कागजात के इतनी बड़ी रकम लेकर सार्वजनिक और संवेदनशील स्थान पर घूमना गंभीर संदेह को जन्म देता है। प्रथम दृष्टया मामला हवाला, टैक्स चोरी या किसी संगठित गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची आयकर टीम की मौजूदगी में नकदी की विधिवत गिनती कर पंचनामा तैयार किया गया, जिसके बाद रकम को नियमानुसार जब्त कर लिया गया। आयकर विभाग अब यह जांच कर रहा है कि इस राशि पर कर का भुगतान किया गया है या नहीं और इसका वास्तविक स्रोत क्या है।
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उसके मोबाइल फोन, कॉल डिटेल, बैंक लेन-देन और संपर्कों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रकम कहां से लाई गई थी और किसे सौंपी जानी थी।
रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी नकदी की बरामदगी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हवाला नेटवर्क से जुड़ा है या किसी अन्य अवैध गतिविधि से। आगे की कार्रवाई संबंधित विभागों के समन्वय से की जा रही है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से पिंडरा बाजार में बाइक सवार की गर्दन कटी, गंभीर घायल

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *