हरदोई : पाली थाने में पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

हरदोई : पाली थाने में पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

हरदोई (जनवार्ता) । जिले में सोमवार की सुबह एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना घटी। पाली थाना परिसर में ही एक पति ने अपनी पत्नी को अवैध तमंचे से गोली मार दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना थाने जैसे सुरक्षित स्थान पर होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

rajeshswari

पीड़िता सोनी उम्र लगभग 30 वर्ष रामापुर अटरिया गांव की निवासी थी। उसकी शादी आरोपी अनूप कुमार से करीब 17 साल पहले हुई थी और उनके एक 12 साल का बेटा है। आरोपी अनूप कुमार भी 38 वर्ष का है और इसी गांव का निवासी है। घटना का मुख्य कारण यह था कि सोनी पांच दिन पहले 7 जनवरी 2026 को अपने प्रेमी सुरजीत के साथ घर से फरार हो गई थी। सुरजीत शाहजहांपुर जिले के बख्तावरगंज का निवासी है। अनूप ने इसके अगले दिन 8 जनवरी को पाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने रविवार 11 जनवरी को सोनी को बरामद कर थाने लाया और उसके बयान दर्ज करने तथा मेडिकल जांच के लिए रखा। पति अनूप को भी इसकी सूचना दी गई थी। सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे सोनी थाने की मेस या कैंटीन से खाना खाकर बाहर निकली। वह धूप में खड़ी थी या कहीं जा रही थी, तभी अनूप पहले से घात लगाए वहां पहुंच गया। उसने कमर से अवैध तमंचा निकालकर सोनी के दाहिने कंधे या पीठ में गोली मार दी। गोली सीने से आर-पार निकल गई, जिससे सोनी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी।

इसे भी पढ़े   आराजीलाइन विकासखंड के 15 ग्राम पंचायतों में किसान रजिस्ट्री कैंप आयोजित

पुलिस ने तुरंत अनूप को हिरासत में ले लिया और तमंचा बरामद कर लिया। सोनी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल हरदोई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूछताछ में अनूप ने बताया कि वह पूरी रात सोया नहीं और बदला लेने की योजना बनाता रहा।

आरोपी अनूप कुमार को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना थाने के अंदर होने से सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है। हरदोई के एसपी अशोक कुमार मीणा ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को सौंपी है।

यह मामला वैवाहिक विवाद, अवैध संबंध और गुस्से में लिए गए कदम का बेहद दर्दनाक उदाहरण बन गया है। थाने जैसी जगह पर ऐसी घटना होने से कानून-व्यवस्था और खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। जांच अभी जारी है और आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *