जौनपुर : बाइक सवारों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
जौनपुर (जनवार्ता) । चन्दवक थाना क्षेत्र में स्थित मुसहरिया गांव (बेहड़ा इलाके के पास) में सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक पर गोली चलाने की घटना हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।

घायल युवक की पहचान उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव के रूप में हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर जांघ में गोली मारी और मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही चन्दवक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल विशाल यादव को पहले बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर (बीएचयू) रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि गोली उनके दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है।
चन्दवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने गोली चलने की पुष्टि की है। पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। अभी तक पीड़ित पक्ष से लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन जांच जारी है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

