यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, तीन जिलों में नए पुलिस कप्तान नियुक्त
लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस प्रशासनिक बदलाव में शामली, कानपुर देहात और श्रावस्ती जिलों में नए पुलिस कप्तानों की नियुक्ति की गई है। इन तीनों जनपदों में पहली बार नए कप्तानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
तीन जिलों में नए कप्तान
कानपुर देहात – 2017 बैच की आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
श्रावस्ती – 2018 बैच के आईपीएस राहुल भाटी को जिले की कमान दी गई।
शामली – हाल ही में अपर पुलिस अधीक्षक से आईपीएस पदोन्नत हुए नरेंद्र प्रताप सिंह को कप्तान नियुक्त किया गया।
अन्य तबादले
नोएडा में डीसीपी पद पर कार्यरत लाखन सिंह यादव को 38वीं पीएसी, अलीगढ़ भेजा गया।
प्रमोशन पाकर आईपीएस बने प्रवीण रंजन सिंह को गौतमबुद्धनगर का डीसीपी नियुक्त किया गया।
श्रद्धा पांडेय की पृष्ठभूमि
महाराष्ट्र निवासी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पहली बार किसी जिले की कमान मिली है। इससे पहले वह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में एएसपी रह चुकी हैं। उन्होंने जैव प्रौद्योगिकी में एम.टेक किया है और पुलिस सेवा में आने से पहले बीमा क्षेत्र व भारतीय कॉरपोरेट लॉ सर्विस (ICLS) में भी कार्यरत रहीं।
श्रद्धा पांडेय ने 2011 में संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) में अखिल भारतीय स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया था, लेकिन मेडिकल राउंड में दृष्टि संबंधी हल्की कमी के कारण चयनित नहीं हो सकीं। बाद में 2017 में आईपीएस बनीं। नवंबर 2021 में विवाह के उपरांत उनका कैडर पश्चिम बंगाल से उत्तर प्रदेश स्थानांतरित हो गया ।