जयमाला के दौरान गुस्साई दुल्हन ने वरमाला फेंक दूल्हे को जड़ दिए थप्पड़

जयमाला के दौरान गुस्साई दुल्हन ने वरमाला फेंक दूल्हे को जड़ दिए थप्पड़

हमीरपुर। हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात आई बारात में रंग में भंग पड़ गया। स्टेज पर जयमाल के दौरान किसी बात से गुस्साई दुल्हन ने दूल्हे को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए। यह देख बाराती-जनाती सभी भौंचक रह गए। इसीबीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बताया जाता है कि बाद में पुलिस ने बीच में बड़कर समझौता कराया और शादी की रस्में शुरू हुईं। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है।

rajeshswari

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव के मनोहर अहिरवार की पुत्री रीना की शादी जालौन के आटा क्षेत्र के चमारी गांव के रविकांत अहिरवार के साथ तय हुई थी। रविवार रात रविकांत बारात लेकर पहुंचा। दूल्हे ने दुल्हन के जयमाल पहनाया तो अचानक दुल्हन किसी बात पर गुस्सा गई और जयमाल को फेंकते हुए दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर स्टेज से चली गई। इसके बाद दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझौता करा दिया है और अब फिर शादी की रस्में शुरू हुईं।

इसे भी पढ़े   साँप के डसने से युवक की मौत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *