लखनऊ जेल में गायत्री प्रजापति पर हमला: न्यायिक जांच की मांग
लखनऊ (जनवार्ता) : पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल के अस्पताल में एक कैदी ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आईं, इलाज के लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जेल प्रशासन ने इसे मामूली झड़प बताया, लेकिन आजाद अधिकार सेना के अमिताभ ठाकुर ने राज्यपाल से रिटायर्ड हाईकोर्ट जज से जांच की मांग की, इसे राजनीतिक षड्यंत्र का संदेह बताया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रजापति की पत्नी और बेटी ने जेल में उनकी सुरक्षा पर चिंता जताई। जेल व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।