बरेली : एसटीएफ ने फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर घोटाले के मास्टर माइंड को दबोचा
लखनऊ (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़े फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर घोटाले का पर्दाफाश करते हुए बरेली से मुख्य अभियुक्त जयवीर गंगवार को गिरफ्तार किया है। जयवीर ने उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात समेत विभिन्न राज्यों के 2000 से अधिक लोगों को फर्जी सॉफ्टवेयर बेचकर ठगी की थी।
STF की बरेली फील्ड इकाई ने शनिवार को सुभाष नगर, बरेली में अभियान चलाकर जयवीर गंगवार निवासी राजेंद्र नगर थाना प्रेमनगर बरेली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी सुभाष नगर पुलिया से बरेली जंक्शन जाने वाले मार्ग पर रात 8:28 बजे हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक लैपटॉप, दो मोबाइल, दो जाली आधार कार्ड और चार एटीएम/डेबिट कार्ड बरामद किए गए।
STF को लंबे समय से फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक अब्दुल कादिर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत कुमार और उनकी टीम ने अभिसूचना संकलन के बाद जयवीर को धर दबोचा। पूछताछ में जयवीर ने बताया कि उसने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है और नोएडा में एक आईटी कंपनी में काम करते हुए फर्जी सॉफ्टवेयर तैयार करने का प्लान बनाया। उसने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए सॉफ्टवेयर का प्रचार किया और AnyDesk के माध्यम से इसे खरीदने वालों के कंप्यूटर में इंस्टॉल कर प्रति व्यक्ति 1000-1500 रुपये वसूले। सॉफ्टवेयर काम न करने पर वह बहाने बनाकर और पैसे मांगता था, फिर मोबाइल बंद कर लेता था।
जयवीर पिछले दो वर्षों से इस ठगी में शामिल था और उसने 2000 से अधिक लोगों को ठगा।