मुख्यमंत्री योगी ने ठंड में रैन बसेरों की व्यवस्था के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने ठंड में रैन बसेरों की व्यवस्था के दिए निर्देश

लखनऊ (जनवार्ता) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। 

rajeshswari

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ठंड के इस मौसम में लखनऊ आने वाले फरियादियों के लिए रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने लखनऊ प्रशासन को आदेश दिया कि रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण किया जाए और वहां रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 

सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान प्रतिदिन अपने जनपदों में जनता की समस्याएं सुनें और उनका तुरंत निराकरण करें, ताकि लोगों को ठंड में लखनऊ आने की जरूरत न पड़े। 

कुछ फरियादियों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल से इलाज का अनुमान (एस्टिमेट) बनवाकर दें, सरकार पहले दिन से ही इलाज में आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है और किसी को इलाज के अभाव में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। 

जमीन कब्जे से संबंधित शिकायतों पर सीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल जांच कराने और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

धान खरीद से जुड़ी किसानों की शिकायतों को सुनकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए और कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

‘जनता दर्शन’ में आए बच्चों के साथ मुख्यमंत्री ने आत्मीय संवाद किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा, उन्हें दुलारा और चॉकलेट दी। अभिभावकों से कहा कि ठंड बहुत है, बच्चों का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री का यह स्नेहपूर्ण व्यवहार देख अभिभावक भावुक हो गए। 

इसे भी पढ़े   क्या आप भी फोन कवर में नोट रखते हैं? सावधान हो जाएं,लग सकती है आग

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी फरियादियों के प्रार्थना-पत्र स्वीकार किए और संबंधित विभागों को शिकायतों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर ही हो सके।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *