मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं जनता की समस्याएं

मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं जनता की समस्याएं

त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए 50 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनसेवकों को आमजन के साथ शालीन व्यवहार करने की हिदायत दी और स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा।

सहारनपुर से आई एक महिला ने राशन कार्ड न होने और राशन डीलर द्वारा अभद्रता की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनता दर्शन में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवादों से संबंधित थीं। प्रयागराज से आए एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी जमीन से जुड़े मामले को उठाया, जिस पर सीएम ने स्थानीय प्रशासन को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। इसी तरह, शामली की एक महिला ने बताया कि उनके पति असम में तैनात हैं और प्रयागराज में खरीदी गई जमीन पर कब्जे में दिक्कत हो रही है। सीएम ने इस मामले में भी पत्र लेकर कार्रवाई का आदेश दिया।

लखनऊ की मंजू देवी त्रिपाठी ने अपोलो अस्पताल में चल रहे इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार हर जरूरतमंद मरीज की मदद कर रही है। उन्होंने कहा, “अस्पताल से एस्टिमेट बनवाकर भिजवाएं, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।”

गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास की मांग की। सीएम ने उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भेंट की।

इसे भी पढ़े   लखनऊ: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में सीएम योगी का राष्ट्रभक्ति का आह्वान

जनता दर्शन में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को मुख्यमंत्री ने चॉकलेट और टॉफी देकर दुलारा। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *