मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन’ में हर जरूरतमंद की सुनी फरियाद
इलाज के लिए आर्थिक मदद का भरोसा
लखनऊ (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित निदान का आश्वासन दिया। इस दौरान 50 से अधिक फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें अधिकांश ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने सभी जरूरतमंदों को सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया।


रायबरेली के मरीज को तत्काल मदद का निर्देश
रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव से आए एक युवक ने बताया कि उनके पिता किडनी, हृदय और यूरिन संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं, और निजी अस्पताल के खर्च ने परिवार को आर्थिक संकट में डाल दिया है। मुख्यमंत्री ने तत्काल मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने और इलाज का एस्टीमेट मंगवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने फरियादियों को आश्वस्त करते हुए कहा, “पिछले आठ वर्षों से सरकार हर जरूरतमंद मरीज को आर्थिक सहायता दे रही है। अस्पताल से इलाज का एस्टीमेट बनवाकर भेजें, खर्च की चिंता सरकार करेगी।” कई फरियादियों ने आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थना पत्र सौंपे, जिनके समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
बच्चों से अपनत्व, बांटी चॉकलेट
कार्यक्रम में फरियादियों के साथ आए बच्चों के प्रति मुख्यमंत्री ने विशेष स्नेह दिखाया। उन्होंने बच्चों को दुलार किया, उनके सिर पर हाथ फेरा और चॉकलेट-टॉफी बांटकर माहौल को जीवंत बनाया।

