लखनऊ: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में सीएम योगी का राष्ट्रभक्ति का आह्वान
लखनऊ (जनवार्ता) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन पर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्वदेशी अपनाने व राष्ट्रभक्ति का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हम जीयेंगे स्वदेशी के लिए, मरेंगे देश के लिए।” सीएम ने 13-15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने और स्वदेशी को जीवन का मंत्र बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में सीएम ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया, पीपल का पौधा लगाया, छोटी बालिकाओं से राखी बंधवाई और उन्हें उपहार दिए। शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। सीएम ने कहा कि 1925 के काकोरी आंदोलन ने राष्ट्रभक्ति की ज्वाला जलाई, जिसके फलस्वरूप 1947 में देश आजाद हुआ। उन्होंने मलिहाबाद के आम को ‘काकोरी’ ब्रांड के रूप में विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की घोषणा भी की।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल भी उपस्थित रहे।