लखनऊ: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीएम योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

लखनऊ: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीएम योगी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा

बोले- नया भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणा

rajeshswari

लखनऊ (जनवार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सेवा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी को 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में भारत की उपलब्धियों को गिनाया। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का चेहरा बदला है और यह नया भारत दुनिया के लिए प्रेरणा बन गया है।

सेवा पखवाड़ा: 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रचनात्मक कार्य
मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में समाज को जोड़ने वाले रचनात्मक कार्य होंगे। इसमें महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण जागरूकता, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और प्रबुद्ध जन सम्मेलन जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। 21 सितंबर को 17 शहरों में “नमो मैराथन” का आयोजन होगा, जो फिट इंडिया और विकसित भारत अभियान को बढ़ावा देगा।

मोदी मॉडल: गरीबी उन्मूलन से लेकर वैश्विक कूटनीति तक
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे। अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ और महाकाल लोक जैसे धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार ने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई। कोविड काल में भारत ने 9 महीने में वैक्सीन बनाकर और मित्र देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर विश्व में मिसाल कायम की।

**विरासत और महापुरुषों का सम्मान
योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहब आंबेडकर, संत रविदास और महर्षि वाल्मीकि जैसे महापुरुषों की स्मृतियों को संजोया। सामाजिक न्याय और उत्थान के लिए किए गए कार्य मील का पत्थर साबित हुए हैं।

इसे भी पढ़े   एशिया कप 2025: पाकिस्तान की धमाकेदार जीत, ओमान 67 रन पर ढेर

**प्रदर्शनी: पीएम मोदी के जीवन की प्रेरणादायी यात्रा
मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। इस प्रदर्शनी में उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया है। योगी ने कहा कि यह प्रदर्शनी हर जनपद में लगाई जाएगी और यह छात्रों व समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

**विकसित भारत 2047 का संकल्प
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का विजन 2047 विकसित और आत्मनिर्भर भारत का मार्गदर्शन करता है। सेवा पखवाड़ा इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सहित अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *