कफ सिरप कांडः विकास सिंह ‘विक्की’ की आईएएस संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल
अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को लिखा पत्र, तत्काल जांच की मांग

लखनऊ (जनवार्ता)। कफ सिरप मामले में मुख्य आरोपी विकास सिंह उर्फ विक्की की आईएएस अधिकारी संजय प्रसाद के साथ कथित निकटता वाली तस्वीरें सामने आने के बाद बवाल मच गया है। समाजसेवी एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन तस्वीरों की तत्काल जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें कुछ तस्वीरें प्राप्त हुई हैं, जिनमें वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के साथ अत्यंत निकटता के साथ खड़ा व्यक्ति कफ सिरप मामले का आरोपी विकास सिंह विक्की बताया जा रहा है। ठाकुर ने आरोप लगाया कि यही विकास सिंह विक्की शुभम जायसवाल, अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह को दुबई ले जाने का आरोपी है तथा कई नौकरशाहों व पुलिस अधिकारियों से इसकी गहरी निकटता की बातें सामने आ रही हैं।
अमिताभ ठाकुर ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए कहा कि एक आरोपी की इतनी ऊंचे पद पर तैनात आईएएस अधिकारी के साथ इस तरह की तस्वीरें राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि संजय प्रसाद लंबे समय से उत्तर प्रदेश के सबसे शक्तिशाली नौकरशाहों में गिने जाते हैं और वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव तथा गृह विभाग के प्रमुख सचिव दोनों महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं।
अमिताभ ठाकुर ने अपने पत्र की प्रति साथ में कथित तस्वीरें भी संलग्न की हैं। इस मामले ने प्रदेश के प्रशासनिक एवं राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

