पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में सहयोग न करने का आरोप

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में सहयोग न करने का आरोप

लखनऊ/देवरिया । भ्रष्टाचार विरोधी मुद्दों पर मुखर रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं ‘आजाद अधिकार सेना’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वे लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे जब शाहजहाँपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, अमिताभ ठाकुर के खिलाफ देवरिया थाने में कुछ दिन पहले ही मामला दर्ज किया गया था। उन पर जांच में सहयोग न करने और तलबी के बावजूद पेश न होने का आरोप है। इसके बाद गैर-जमानती वारंट जारी होने पर यह कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर लंबे समय से भ्रष्टाचार और सरकारी जमीनों पर कब्जे के मामलों को उजागर करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश दुबे और उनके परिजनों की संपत्तियों की गहन जांच कराने की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने कानपुर के मंडलायुक्त और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा था।

पत्र में ठाकुर ने साकेत नगर स्थित पार्क की सरकारी जमीन पर कथित तौर पर अवैध कब्जा कर ‘किशोरी वाटिका गेस्ट हाउस’ बनाए जाने, अखिलेश दुबे को कार्यालय का अवैध आवंटन तथा बृजकिशोरी दुबे स्कूल को अवैध रूप से संचालित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही मंडलायुक्त कार्यालय के एक कर्मचारी पर अधिवक्ता को प्रत्यक्ष-परोक्ष सहयोग देने का भी आरोप लगाया गया था। उन्होंने दोषियों से अवैध लाभ की रिकवरी और दंडात्मक कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसी मामले से जुड़े एक केस में अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बुधवार को देवरिया कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   सीएम योगी के जनसंख्या वाले बयान पर लाल हुए अखिलेश
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *