लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास
लखनऊ (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अवध विहार योजना, शहीद पथ, लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह भवन 2618.59 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित होगा। इसमें स्टिल्ट फ्लोर सहित छह तल होंगे। भवन में आधुनिक सुविधाओं जैसे 25,000 लीटर क्षमता का आर.सी.सी. टैंक, एक लाख लीटर का अंडरग्राउंड टैंक, रोड पाथवे, ओपन पार्किंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, और 25 के.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी. शामिल हैं। सुरक्षा के लिए सी.सी.टी.वी. सिस्टम और सुगम आवागमन के लिए 13 यात्री क्षमता की दो लिफ्ट व आठ यात्री क्षमता की एक लिफ्ट होगी। इसके अलावा, आंतरिक विद्युतीकरण और पावर वायरिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
यह भवन राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।