उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित

लखनऊ  (जनवार्ता) :उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यह फैसला राज्य में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के कारण लिया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) एवं अन्य चुनावी कार्यों में लगाया गया है।

rajeshswari

पहले यह परीक्षाएं 28 नवंबर से 3 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित थीं, लेकिन अब इन्हें नई तिथियों 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

परीक्षा का पैटर्न, समय-सारिणी का प्रारूप तथा मॉडल प्रश्न-पत्र पहले की तरह ही रहेंगे। प्रश्न-पत्र जिला स्तर पर डायट द्वारा तैयार किए जाएंगे। परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होगी और कक्षा 1-2 के लिए 1 घंटा 15 मिनट, कक्षा 3-5 के लिए 2 घंटे 30 मिनट तथा कक्षा 6-8 के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित रहेगा।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि SIR अभियान पूरा होने के बाद ही शिक्षक पूर्ण रूप से परीक्षा ड्यूटी में उपलब्ध हो सकेंगे, इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए यह स्थगन आवश्यक था। परीक्षा स्थगित होने से शीतकालीन अवकाश की तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा। अवकाश पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगा।

यह आदेश पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के लगभग 1.60 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों पर लागू होगा। अभिभावक एवं छात्र संशोधित समय-सारिणी अपने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय या स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in भी देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़े   उन्नाव में बाइक की टक्कर से मजदूर की मौत,हादसे ने बुझा दिया परिवार का चिराग
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *