लखनऊ : लखनऊ में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लखनऊ : लखनऊ में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

लखनऊ (जनवार्ता) । राजधानी लखनऊ में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन टीम) ने महानगर थाना क्षेत्र की पेपरमिल कॉलोनी चौकी पर छापा मारा। इस दौरान चौकी प्रभारी दरोगा धनंजय सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बुधवार रात करीब 8 बजे हुई, जिससे चौकी परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

rajeshswari

घटना का खुलासा
दरोगा धनंजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एक कोचिंग संचालक प्रतीक गुप्ता से गैंगरेप के एक मामले में नाम हटाने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित प्रतीक गुप्ता ने बताया कि वे एक कोचिंग संस्थान चलाते हैं और गैंगरेप के झूठे मामले में फंस चुके थे। चौकी प्रभारी ने मामले से उनका नाम हटाने के बदले यह रकम मांगी, जिसकी जानकारी उन्होंने एंटी करप्शन टीम को दे दी।

जाल बिछाकर गिरफ्तारी
पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने फौरन जाल बिछाया। प्रतीक गुप्ता तय रकम लेकर चौकी पहुंचे और जैसे ही दरोगा को पैसे सौंपे, टीम ने छापा मार दिया। रिश्वत की रकम लेते ही धनंजय सिंह को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान चौकी में हड़कंप मच गया, लेकिन टीम ने किसी तरह की बाधा आने नहीं दी।
पूछताछ जारी
गिरफ्तार दरोगा को चौकी से धक्का देकर बाहर लाया गया और अलीगंज थाने ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। यह गिरफ्तारी लखनऊ पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है, जिससे खाकी वर्दी पर एक और दाग लग गया है।

इसे भी पढ़े   लालपुर पुलिस की निष्क्रियता से अपराधी बेलगाम

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पीड़ित ने इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अब न्याय मिलेगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *