लखनऊ: “आज तक” की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ परिवाद दर्ज
लखनऊ (जनवार्ता)। न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय की अदालत ने “आज तक” चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर की गई, जिसमें 14 अगस्त 2025 को चैनल के “ब्लैक एंड व्हाइट” कार्यक्रम में प्रस्तुत “भारत विभाजन का मकसद पूरा क्यों नहीं हुआ” शीर्षक वाले कार्यक्रम में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया। शिकायत के अनुसार, इस कार्यक्रम से वर्ग वैमनस्य बढ़ने और देश की एकता व अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है।
अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि “आज तक” के एक्स अकाउंट पर इस कार्यक्रम से संबंधित पोस्ट पर आई सैकड़ों टिप्पणियां इन आरोपों को प्रमाणित करती हैं। उन्होंने इसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 और 197 के तहत अपराध मानते हुए कार्रवाई की मांग की। कोर्ट ने परिवाद स्वीकार कर वादी के बयान के लिए 30 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। यह जानकारी आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने दी।