लखनऊ: 50 हजार की इनामी बदमाश महिला प्रियंका सिंह एसटीएफ के हत्थे चढ़ी, 2019 से थी फरार
लखनऊ (जनवार्ता)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ललितपुर में दर्ज धोखाधड़ी के बड़े मामले में 50 हजार रुपये का इनामी अभियुक्ता प्रियंका सिंह (40) को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। वह वर्ष 2019 से फरार चल रही थी।

एसटीएफ मुख्यालय की टीम ने बुधवार सुबह 8:45 बजे पीजीआई थाना क्षेत्र के एल्डिको कॉलोनी, सौभाग्यम अपार्टमेंट (टावर-10, फ्लैट नंबर-1205) से उसे दबोच लिया। प्रियंका के पति राजेश कुमार सिंह सहित छह लोग मिलकर ललितपुर में ‘जेके बी लैंड एंड डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ नाम की फर्जी कंपनी चलाते थे। इस कंपनी ने सैकड़ों लोगों को एजेंट बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये की एफडी करवाई और रातों-रात गायब हो गई।
मामला कोतवाली ललितपुर में वर्ष 2019 में दर्ज मुकदमा नंबर 412/2019, धारा 120बी/406/420/504/506 भादवि का है। इस गिरोह ने ललितपुर में फर्स्ट फ्लोर सिने फ्लेक्स, इलाइट चौहारा में ऑफिस खोला था, जबकि रजिस्टर्ड ऑफिस लखनऊ के हजरतगंज में बताया जाता था।
इससे पहले जून 2025 में कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को इंदौर (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया था। प्रियंका पर पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में हुई। टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह यादव व ललितपुर कोतवाली के विवेचक उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा शामिल रहे।
**लंबा आपराधिक इतिहास**
प्रियंका सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, फतेहपुर, भदोही, मऊ, महोबा, लखनऊ और ललितपुर समेत कई थानों में धोखाधड़ी, जालसाजी व 420 जैसी धाराओं में 19 मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्ता को पीजीआई थाने में दाखिल किया गया है। आगे की कार्रवाई ललितपुर कोतवाली के विवेचक करेंगे।

