लखनऊ : पूर्व थाना प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी का निधन
स्वीमिंग पूल में मिला शव
लखनऊ (जनवार्ता)। वाराणसी के लंका, जैतपुरा और बड़ागांव थानों के पूर्व प्रभारी अश्विनी चतुर्वेदी का शुक्रवार को लखनऊ में निधन हो गया। उनकी मृत्यु महानगर इलाके में 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर के स्वीमिंग पूल में स्नान के दौरान हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनकी मौत डूबने या हृदयाघात के कारण हुई, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अश्विनी चतुर्वेदी अपनी वैगनआर कार से पीएसी परिसर पहुंचे थे। काफी देर तक बाहर न लौटने पर परिसर में मौजूद लोगों ने उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान उनकी कार और बैग स्वीमिंग पूल के पास मिले। बाद में पूल की जांच करने पर उनका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।