लखनऊ : रिकवरी एजेंट की ऑफिस में सिर कूंचकर निर्मम हत्या
लखनऊ (जनवार्ता): लखनऊ के बंधरा धाना क्षेत्र में 26 वर्षीय रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह ऑफिस की सफाईकर्मी संगम थारू ने खून से लथपथ शव देखा और मालिक विवेक सिंह को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। मृतक की पहचान न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी निवासी कुनाल शुक्ला के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, कुनाल शुक्ला सोमवार रात 9 बजे के बाद ऑफिस में अकेला था। मंगलवार सुबह उसका शव दीवान पर पड़ा मिला, सिर और आंखों पर गहरे घाव थे, और फर्श व छत पर खून की छींटें बिखरी थीं। ऑफिस का दरवाजा खुला था, जो आमतौर पर बंद रहता था। हत्यारों ने CCTV कैमरे तोड़ दिए और डीवीआर भी साथ ले गए। कुनाल का मोबाइल भी गायब है।
कुनाल के बड़े भाई सौरभ ने बताया कि पांच-छह लोगों ने ईंट से हमला कर हत्या की, जिससे उसकी एक आंख फूट गई। परिजनों ने कुनाल के साथ काम करने वाले कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। कुनाल, विवेक सिंह के स्वास्तिक एसोसिएट्स ऑफिस में वाहनों की रिकवरी का काम करता था। उसके पिता अशोक शुक्ला फैजाबाद में रोडवेज बस चालक हैं।
एडीसीपी दक्षिणी रल्लापल्ली बसत कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून से सनी लोहे की वस्तु बरामद की है। आसपास के लोगों से पूछताछ और साक्ष्य जुटाने का काम जारी है, लेकिन हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।