लखनऊ : रेलवे हॉस्पिटल में भीषण आग
12 से अधिक मरीज सुरक्षित निकाले गए

लखनऊ (जनवार्ता) : लखनऊ के आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय में रविवार देर रात करीब 5 बजे भूतल पर बने सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुएं से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती 12 से अधिक मरीजों को नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने तत्परता दिखाते हुए स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला और अन्य वार्ड में शिफ्ट किया।
फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण सर्वर रूम में वायरिंग ओवरलोडिंग से शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सीसीटीवी और सर्वर उपकरण जलकर खाक हो गए, लेकिन समय रहते राहत कार्य शुरू होने से कोई जनहानि नहीं हुई।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। मरीजों और परिजनों में डर का माहौल रहा, लेकिन पुलिस और दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है।

