आईटीबीपी में पीआर, मीडिया मैनेजमेंट और फोटोग्राफी कोर्स का शुभारंभ

आईटीबीपी में पीआर, मीडिया मैनेजमेंट और फोटोग्राफी कोर्स का शुभारंभ

लखनऊ (जनवार्ता) । इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के ईस्टर्न फ्रंटियर मुख्यालय, सेंट्रल भवन, लखनऊ में मंगलवार को पीआर, मीडिया मैनेजमेंट और फोटोग्राफी कोर्स का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ईस्टर्न फ्रंटियर, लखनऊ के महानिरीक्षक (आईजी) श्री क्ले खोंगसाई, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईजी ने कहा कि मीडिया, जनसंपर्क और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों ने सशस्त्र बलों की जिम्मेदारियों को और अधिक संवेदनशील व व्यापक बना दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी बल की छवि, विश्वसनीयता और जनसंपर्क क्षमता सीधे उसके आचरण, अनुशासन और समाज से संवाद पर आधारित होती है।

आईजी ने बताया कि यह प्रशिक्षण अधिकारियों और जवानों को संचार कौशल विकसित करने के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस, साक्षात्कार, संकट प्रबंधन, सोशल मीडिया के उपयोग और कार्यक्रमों के दस्तावेजीकरण में दक्ष बनाएगा। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से बल की गतिविधियों को अधिक पारदर्शी व पेशेवर ढंग से प्रस्तुत करना संभव होगा।

उन्होंने कहा, “आज के सूचना युग में एक सटीक तस्वीर और सही शब्द हजारों विचार व्यक्त कर सकते हैं।” इसी वजह से इस कोर्स में शामिल विषय—फोटोग्राफी तकनीक, समाचार लेखन, डिजिटल मीडिया का उपयोग, प्रेस विज्ञप्ति तैयार करना और आपदा या आपात स्थिति में जनसंपर्क—विशेष महत्व रखते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने भी अपने विचार साझा किए। प्रशिक्षकों ने आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण आधुनिक मानकों के अनुरूप होगा। वहीं प्रतिभागियों ने इसे अपने पेशेवर जीवन में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लाने वाला अवसर बताया।

समापन पर आईजी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण आईटीबीपी की छवि को और मजबूत करेगा तथा राष्ट्रीय हित में उसकी भूमिका को और प्रभावी बनाएगा।

इसे भी पढ़े   योगी सरकार के 100 दिन पर विपक्ष तंज:अखिलेश बोले-यूपी गोरखधंधे से बर्बाद हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *