यूपी में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट, तापमान में भारी गिरावट के संकेत
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर, 30 अक्टूबर तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना

लखनऊ (जनवार्ता)।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ और अरब सागर से आ रही नमी के कारण राज्य में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं तेज बौछारों के साथ गरज-चमक दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के असर से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। आगामी दिनों में सुबह और रात के तापमान में कमी के साथ कोहरे और ठंड का असर भी बढ़ेगा।
इन जिलों में बरसेंगे बादल, तापमान गिरेगा 4 से 5 डिग्री
आईएमडी ने 28 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी, और इसके अलावा कानपुर, फतेहपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आगरा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 48 घंटों में बादलों की सक्रियता के साथ न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।
तेज हवाओं के साथ झमाझम का दौर 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा
29 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर वर्षा और बिजली चमकने के आसार हैं।
30 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है।
29 से 31 अक्टूबर तक रहेगा चक्रवात ‘मोंथा’ का प्रभाव
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गहन अवदाब अब तेजी से प्रबल होकर गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा में बदल चुका है। यह उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट के आसपास सोमवार शाम या रात तक प्रचंड चक्रवात के रूप में पहुंच सकता है।
इस तूफान का असर 29 से 31 अक्टूबर के बीच पूर्वांचल और बुंदेलखंड में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने चेताया है कि बिहार से सटे जिलों — वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, भदोही, जौनपुर और मिर्जापुर — में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं।
30 अक्टूबर को वाराणसी सहित आसपास के इलाकों में भारी वर्षा और तेज हवाओं की संभावना व्यक्त की गई है।

