सफाई कर्मचारियों को मिलेगा 35-40 लाख का मुआवजा और स्वास्थ्य बीमा : सीएम योगी
लखनऊ (जनवार्ता) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शिरकत की और वाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों और संविदा कर्मियों को अब आउटसोर्सिंग कंपनी के बजाय सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके खाते में वेतन देगा। इसके साथ ही, सफाई कर्मचारियों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। सीएम ने ऐलान किया कि यदि किसी सफाई कर्मचारी के साथ दुर्घटना या आपदा में अप्रिय घटना होती है, तो उनके परिवार को बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये का मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी। यह सुविधा पहले ही यूपी के 80 हजार होमगार्ड्स को दी जा चुकी है।
महर्षि वाल्मीकि की विरासत का सम्मान
बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में सीएम योगी ने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है, आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है।” उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को भारत की महान ऋषि परंपरा का भाग्य विधाता बताते हुए कहा कि रामायण में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र को चित्रित कर उन्होंने समाज को नैतिकता और मर्यादा का पाठ पढ़ाया। सीएम ने स्वामी विवेकानंद का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत की पहचान चरित्र से बनती है, न कि पहनावे से।
वाल्मीकि समाज से बच्चों को शिक्षित करने की अपील
सीएम ने वाल्मीकि समाज से अपीलये की कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें और शिक्षा पर जोर दें। उन्होंने कहा, “योग्य बच्चे समाज को नेतृत्व प्रदान करेंगे। कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। आप समाज के अभिभावक की तरह हैं, जो स्वच्छता के माध्यम से समाज की सेवा करते हैं।” उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार में सफाई कर्मचारियों को 4 हजार रुपये भी नहीं मिलते थे, लेकिन डबल इंजन सरकार ने उनकी आय बढ़ाने और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए।
सपा पर हमलावर रहे सीएम
सीएम योगी ने सपा पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाते हुए कहा कि वे वोटबैंक की राजनीति करते हैं और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, “2012 में सपा सरकार ने बाबा साहेब के नाम पर बने स्मारकों को तोड़ने की धमकी दी थी, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया। सपा ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज और लखनऊ के भाषा विश्वविद्यालय से बाबा साहेब और कांशीराम जी का नाम हटाया था, जिसे हमने फिर से बहाल किया।” उन्होंने लालापुर आश्रम पर सपा के गुंडों द्वारा कब्जे की कोशिश का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी संपत्ति आश्रम के नाम कर दी जाएगी।
*राम मंदिर और वाल्मीकि के योगदान को रेखांकित किया
सीएम ने कहा कि अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर देश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया गया है। राम मंदिर परिसर में सप्तऋषियों के मंदिरों में भगवान वाल्मीकि का मंदिर भी शामिल है। उन्होंने समाज से अपील की कि वे भगवान वाल्मीकि और श्रीराम के महत्व को समाज तक पहुंचाएं, ताकि भक्ति और एकता का भाव मजबूत हो।
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित कई विधायक और विधान परिषद सदस्य मौजूद रहे। विधान परिषद सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में महर्षि वाल्मीकि पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
सीएम का संदेश: एक भारत, श्रेष्ठ भारत
सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को समर्पण और एकता का भाव दिया। उनकी प्रेरणा से एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि वाल्मीकि समाज डबल इंजन सरकार के साथ मिलकर समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देगा।