एसटीएफ : 50 लाख के गांजा संग तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ/मथुरा । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार देर रात मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 195 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इस दौरान तस्करी गिरोह के सक्रिय सदस्य कन्हैया लाल सिंह पुत्र अयज कुमार (निवासी ग्राम खैर मालीपुरा, थाना खैर, जिला अलीगढ़) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

STF की आगरा फील्ड यूनिट को रविवार शाम गुप्त सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से भारी मात्रा में गांजा लदा एक कैंटर ट्रक गुप्त रास्तों से नूंह-मेवात-कोसीकलां होते हुए फरीदाबाद जा रहा है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश के निर्देशन में इंस्पेक्टर आकाश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और कोसीकलां पुलिस की मदद से न्यू कोसी कामर रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी गई।
रात करीब साढ़े आठ बजे जब संदिग्ध कैंटर (रजिस्ट्रेशन नंबर UP-81 GT-1636, अशोक लीलैंड) वहां पहुंचा तो चालक ने पुलिस का इशारा देख घबरा कर सह-चालक वाली खिड़की से कूदकर खेतों की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन एसटीएफ टीम ने पीछा कर मात्र 20 कदम की दूरी पर उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम कन्हैया लाल सिंह बताया और कबूल किया कि ट्रक में गांजा भरा हुआ है।
आरोपी ने बताया कि वह अलीगढ़ निवासी ट्रक मालिक विनोद कुमार के इशारे पर यह काम करता है। रायपुर से अन्य माल की आड़ में गांजा लादा गया था और रास्ते में ग्वालियर में करीब दो क्विंटल गांजा उतार दिया गया था। बचा हुआ माल फरीदाबाद में सप्लाई करना था। हर ट्रिप के बदले उसे 30 हजार रुपये मिलते थे।
पुलिस ने मौके से 195 किलोग्राम गांजा, कैंटर ट्रक, एक ओप्पो मोबाइल फोन, 2,480 रुपये नकद तथा वोटर आईडी, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। थाना कोसीकलां में मुकदमा नंबर 744/2025 धारा 8/20/29/60 NDPS एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ट्रक और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है।
एसटीएफ ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले इस गिरोह के खिलाफ अभियान जारी है और शीघ्र ही ट्रक मालिक विनोद कुमार सहित बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

