एसटीएफ : पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्यारोपी को लखनऊ में किया गिरफ्तार

एसटीएफ : पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्यारोपी को लखनऊ में किया गिरफ्तार

लखनऊ  (जनवार्ता): स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने थाना वजीरगंज, लखनऊ से वांछित और पुलिस अभिरक्षा से फरार शिवकुमार उर्फ बब्लू (59 वर्ष) को मंगलवार रात वजीरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में उक्त कार्रवाई की गई। सूचना संकलन के दौरान उप-निरीक्षक तेज बहादुर सिंह की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि शिवकुमार उर्फ बब्लू, जो थाना वजीरगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 129/2025 (धारा 261, 262 बी.एन.एस.) में वांछित है, क्लार्क अवध होटल के आसपास मौजूद है। इसके आधार पर STF ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा।

पूछताछ में शिवकुमार ने बताया कि वह शराब का आदी है, जिसके चलते उसके बेटे से अक्सर विवाद होता था। 22 मार्च 2025 को एक ऐसी ही कहासुनी के दौरान उसने अपने बेटे पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना महानगर, लखनऊ में मुकदमा दर्ज हुआ और वह जेल भेज दिया गया। 19 मई को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती होने के दौरान वह 24 मई  को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से वह इधर-उधर छिपकर रह रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना वजीरगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े   नेपाल : पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *