एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 50,000 का इनामिया
लखनऊ (जनवार्ता ): उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कौशाम्बी जिले के कोखराज थाने में दर्ज एक लूट के मामले में वांछित और 50,000 रुपये के इनामिया पटेल धवल को प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पटेल धवल, मूल रूप से गुजरात के पाटन जिले का निवासी, प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र में किराए के मकान में छिपा हुआ था। उसे मंगलवार को दोपहर अल्लापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ कोखराज थाने में मुकदमा संख्या 206/2025, धारा 304(2)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम, जिसमें निरीक्षक जय प्रकाश राय, अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गुलजार सिंह और अन्य शामिल थे, ने मुखबीर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूछताछ में पटेल धवल ने बताया कि उसने अपने दो सहयोगियों, निर्मल और प्रवीण, के साथ मिलकर 15 मई 2025 को कौशाम्बी में एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान गुजरात निवासी भावेश कुमार बारोट से रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की गई, जो असफल रही। उसके सहयोगी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि वह गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद फरार था।
गिरफ्तार अभियुक्त को कोखराज थाने में दाखिल किया गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।