शिक्षक दिवस: सीएम योगी ने प्रदेश के 9 लाख शिक्षकों को दिया कैशलेस इलाज सुविधा
लखनऊ (जनवार्ता) | शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ी सौगात दी। राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम योगी ने घोषणा की कि अब प्रदेश के करीब 9 लाख शिक्षकों और उनके परिवारों को कैशलेस इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुविधा केवल प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और महाविद्यालयों के शिक्षकों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस फैसले से लाखों परिवारों को बीमारी यायू आपातकालीन स्थिति में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मानदेय बढ़ाने पर भी बड़ा फैसला
सीएम योगी ने बताया कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर एक उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी।
शिक्षा सुधार की झलक
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ऑपरेशन कायाकल्प और प्रोजेक्ट अलंकार जैसे अभियानों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि अब तक 1.36 लाख विद्यालयों को 19 बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा गया है और 2,100 विद्यालयों को नए भवन मिले हैं। वहीं, निपुण भारत मिशन और बाल वाटिका योजना बच्चों की भाषा, गणित और पोषण क्षमता को मजबूत कर रही है।नकल पर नकेल, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले यूपी बोर्ड नकल का अड्डा बन चुका था, लेकिन अब सीसीटीवी निगरानी में पारदर्शी परीक्षाएं कराई जाती हैं और मात्र एक माह में परिणाम घोषित कर दिए जाते हैं। शिक्षकों की भूमिका पर विशेष जोर
योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को समाज का पथप्रदर्शक बताते हुए कहा कि “शिक्षक की तुलना किसी नौकरशाह या नेता से नहीं की जा सकती। वे राष्ट्र की नींव गढ़ते हैं और समाज को दिशा देते हैं।”
नवाचार और प्रेरणा के उदाहरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर, वाराणसी और अन्य जिलों के सरकारी विद्यालयों ने नवाचार कर यह साबित किया है कि वे किसी कॉन्वेंट या पब्लिक स्कूल से पीछे नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे नवाचारों को विभाग प्रकाशित कर सभी स्कूलों तक पहुंचाए।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार और स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा भी उपस्थित रहे।

