आज यूपी के 32 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

आज यूपी के 32 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा, रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश में मॉनसून जाते-जाते आफत बनकर बरस रहा है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कई जिलों में दिनभर झमाझम बारिश हुई, जिसके चलते वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और भदोही समेत आसपास के इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। कई जगहों पर दुकानों और घरों में भी पानी घुस आया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

rajeshswari

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार 4 अक्टूबर के लिए पूर्वी यूपी के 32 से अधिक जिलों में तेज बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। गोरखपुर, संतकबीरनगर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, आज़मगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर सहित कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, बाराबंकी और अमेठी में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे दिन में ठंडी हवाएं और रात में हल्की सिहरन महसूस की जा रही है।

राजधानी लखनऊ में भी मौसम सुहावना बना हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश की वजह से ठंडक का एहसास बढ़ा है, हालांकि अगले दो दिन बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 5 और 6 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों जगहों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि इस बार मॉनसून की विदाई सामान्य समय से चार से पांच दिन देरी से होगी।

इसे भी पढ़े   सपा के प्रवक्‍ता आईपी सिंह का कोर्ट में अचानक बिगड़ी तबीयत
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *