मऊ: पुलिस मुठभेड़ में 6 अंतर्राज्यीय गौ-तस्कर गिरफ्तार

मऊ: पुलिस मुठभेड़ में 6 अंतर्राज्यीय गौ-तस्कर गिरफ्तार

बचाए गए 20 गोवंश, अवैध तमंचा बरामद

rajeshswari

मऊ (जनवार्ता)।  पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार के कुख्यात अंतर्राज्यीय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बुधवार तड़के दोहरीघाट क्षेत्र में पुलिस और तस्करों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि कुल छह अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से 20 जीवित गोवंश (11 गाय और 9 बछड़े) को बेहद क्रूर तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हालत में मुक्त कराया। इसके अलावा एक अवैध 315 बोर तमंचा, एक खाली खोखा, गौ-तस्करी में इस्तेमाल ट्रक नंबर बीआर01जीबी 7456 और स्कॉर्पियो पिकअप नंबर बीआर44वी 1889 बरामद कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया ।

पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत थाना दोहरीघाट के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी और कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर तारनपुर के पास घेराबंदी की थी। वाहन आते ही तस्करों ने पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी बबलू यादव पुत्र दीनानाथ यादव निवासी छपरा बिहार को पैर में गोली लगी।

गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों में रामायण यादव (ट्रक चालक) निवासी बक्सर, रजनीकांत पाण्डेय निवासी बक्सर, लल्लन यादव निवासी बक्सर, राजू कुमार निवासी छपरा और मकरध्वज निवासी बक्सर शामिल हैं। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और लंबे समय से गौ-तस्करी में सक्र लिप्त बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश गौ-हत्या निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल आरोपी बबलू यादव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि सभी बरामद गोवंश को सुरक्षित गौशाला भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े   दरोगा ने गर्भवती पत्नी को मारी गोली

पुलिस अधीक्षक मऊ ने दोनों पुलिस टीमों की सराहना करते हुए कहा कि जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *