काशी एक्सप्रेस में बम धमकी से हड़कंप
जांच में मिला संदिग्ध बैग
मऊ (जनवार्ता)। रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही काशी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15018) में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह करीब 9:30 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें ट्रेन में बम रखे होने की बात कही गई। सूचना मिलते ही मऊ पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोका गया, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरी ट्रेन की बोगियों की सघन तलाशी ली गई। जांच के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला, लेकिन उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। मऊ एसपी इलामारन जी ने बताया कि कॉल इंटरनेट आधारित लग रही है और सर्विलांस टीम इसकी छानबीन कर रही है। दो घंटे की गहन चेकिंग के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला और धमकी फर्जी प्रतीत हो रही है। ट्रेन को बाद में रवाना कर दिया गया।

देश के विभिन्न हिस्सों में बम धमकियों का सिलसिला जारी है। कर्नाटक के मैसूरु जिला कोर्ट परिसर को भी मंगलवार को ईमेल से बम धमकी मिली, जिसके बाद परिसर खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। इससे पहले मध्य प्रदेश के इटारसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री और एक हैदराबाद-कुवैत फ्लाइट को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो फर्जी साबित हुईं। सुरक्षा एजेंसियां सभी मामलों की गहन जांच में जुटी हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश कलमाड़ी का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद पुणे में निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।

