सड़क हादसे में कुलपति और उनकी पत्नी की मौत, चालक घायल
मऊ (जनवार्ता)। जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के बसारथपुर के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से इनोवा कार की जोरदार टक्कर में कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बादामी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक गंभीर रूप सेy घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
दोहरीघाट थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्रो. हरेराम त्रिपाठी मूल रूप से मीरगंज, गोपालगंज (बिहार) के निवासी थे। वे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के पूर्व कुलपति भी रह चुके थे।
हादसे में घायल युवक वैभव ने पुलिस को बताया कि वह प्रो. त्रिपाठी और उनकी पत्नी को लेकर नागपुर से गोपालगंज जा रहा था। रास्ते में नींद आने पर जब उसने गाड़ी चलाने में असमर्थता जताई तो प्रो. त्रिपाठी खुद ड्राइव करने लगे। इसी दौरान बसारथपुर के पास सड़क किनारे पंचर ट्रेलर से उनकी इनोवा कार टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।