विंध्याचल धाम : चौकी प्रभारी समेत 25 लाइनहाजिर
मिर्जापुर (जनवार्ता)। जन पद के विश्वप्रसिद्ध विंध्याचल धाम स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में पंडों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र वर्मा ने विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय समेत 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही घटना स्थल पर तैनात सिपाही कांता राम को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास दक्षिणा को लेकर दो पंडों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान एक पंडा कैंची लगने से घायल हो गया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल किया।
विंध्याचल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। लेकिन इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही को लेकर एसएसपी ने नाराजगी जताई और संबंधित पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की।