राजगढ़ नहर में तैरते मिले एक दर्जन मृत गोवंश

राजगढ़ नहर में तैरते मिले एक दर्जन मृत गोवंश

प्रशासन ने शुरू की जांच

मिर्ज़ापुर (जनवार्ता) : राजगढ़ ब्लॉक के सेमरा बरहो क्षेत्र में धंधरौल बांध से निकली मुख्य नहर (मडिहान ब्रांच रजवाहा) में करीब एक दर्जन मृत गोवंश पानी में तैरते पाए गए हैं। यह घटना तुलसीपुर गांव के निकट सेमरा बरहो और निकरिका गांवों के बीच हुई है, जहां से तेज दुर्गंध फैल रही है और स्थानीय ग्रामीणों का मन व्यथित हो रहा है।

rajeshswari

ग्रामीणों के अनुसार, मृत गोवंशों का स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि पशुपालन विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं थी, जबकि रोजाना अधिकारी इसी सड़क से क्षेत्र में जाते हैं। ग्राम प्रधान की कथित उदासीनता भी लोगों के गुस्से का कारण बन रही है।

जैसे ही जिले के उच्च अधिकारियों को सूचना मिली, उन्होंने तुरंत राजगढ़ ब्लॉक को अलर्ट किया। राजगढ़ ब्लॉक के कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और गोवंशों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हो सका। संतोष कुशवाहा ने बताया, “नहर में इतना अधिक पानी बह रहा है कि अभी निकालना संभव नहीं। नहर का बहाव बंद होने पर ही मृत गोवंशों को बाहर निकाला जाएगा।”

स्थानीय निवासी गोवंशों की इस दयनीय स्थिति से गहराई से आहत हैं और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन को अब यह जांच करनी होगी कि ये गोवंश कहां से बहकर आए, क्या कोई संक्रामक बीमारी का कारण है, या फिर लापरवाही, जहर देने या किसी अवैध गतिविधि का मामला सामने आता है।

इसे भी पढ़े   मिर्जापुर : कालका एक्सप्रेस की चपेट में आए 8 श्रद्धालु, मौके पर मौत; शवों के उड़े चीथड़े

प्रशासन से अपेक्षा है कि नहर की तत्काल सफाई, मृत गोवंशों का उचित निपटान (दफन या अन्य विधि से) और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि बेजुबान जानवरों के साथ ऐसी अमानवीय स्थिति दोबारा न हो।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *