मिर्जापुर: अहरौरा पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़

मिर्जापुर: अहरौरा पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़

एक गिरफ्तार, 21 गौवंश बरामद

rajeshswari

मिर्जापुर (जनवार्ता) : अहरौरा थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक शातिर गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 21 गौवंश को बरामद कर सुरक्षित बचाया।

घटना की जानकारी के अनुसार, अहरौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ-तस्कर जंगल के रास्ते से चंदौली होते हुए पैदल गौवंश को बिहार ले जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बैजू बाबा आश्रम की तपस्थली की ओर जाने वाले दक्षिणी जंगल क्षेत्र में ग्राम हिनौता छातों के पास घेराबंदी कर ली। यह स्थान अहरौरा और सोनभद्र बॉर्डर के करीब है।

पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध 12 बोर बंदूक, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 21 गौवंश बरामद हुए। घायल तस्कर का इलाज चल रहा है।

सीओ नक्सल ऑपरेशन ने बताया कि तस्कर गौवंश को अवैध रूप से बिहार ले जा रहे थे। फरार दो तस्करों की तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है। अहरौरा थाना प्रभारी ने कहा कि गौ-तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

यह कार्रवाई गौ-तस्करी के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान का हिस्सा है। बरामद गौवंश को गौशाला भेजा जा रहा है, जबकि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़े   गोमती जोन पुलिस चला रही साइबर जागरूकता मुहिम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *