मिर्जापुर में दरोगा ने फंदे पर लटककर दी जान

मिर्जापुर में दरोगा ने फंदे पर लटककर दी जान

जांच में जुटी पुलिस

rajeshswari

मिर्जापुर  (जनवार्ता): मिर्जापुर के चील्ह थाना में तैनात दरोगा अनिल ओझा (50) ने शनिवार दोपहर अपने किराए के कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। प्रतापगढ़ निवासी अनिल पिछले एक वर्ष से चील्ह थाने में तैनात थे और थाने से मात्र 800 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को अनिल थाने नहीं पहुंचे। साथी पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिसकर्मी उनके कमरे पर पहुंचे, जहां उनका शव रस्सी के सहारे खूंटी से लटकता पाया गया। घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई।

सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इस घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी है।

इसे भी पढ़े   Pitru Amavasya 2023: पितृ पक्ष के आखिरी दिन जरूर करें गंगा स्नान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *