मिर्जापुर मुठभेड़ : 25-25 हजार के दो इनामिया समेत तीन गिरफ्तार
मीरजापुर (जनवार्ता) : मीरजापुर पुलिस ने कछवां थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 25-25 हजार रुपये के इनामी दो शातिर अंतरजनपदीय लुटेरों सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कछवां सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उनके पास से लूट के 35 हजार रुपये, दो अवैध तमंचे, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, दो मोटरसाइकिलें (अपाचे BR 03 J 1168, पल्सर UP 65 BV 7204) बरामद की गई हैं।
29 सितंबर 2025 को कछवां थाना क्षेत्र के गोधना निवासी हूबलाल मौर्या ने शिकायत दर्ज की थी कि मझवां पानी टंकी के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उनके झोले से नकदी छीन ली। इस मामले में थाना कछवां में मुकदमा संख्या 171/2025 धारा 304 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में पांच टीमें गठित की गईं। साक्ष्य संकलन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धारा 309(4), 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
कछवां पुलिस और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सोहन प्रसाद रवानी को चौबेपुर, वाराणसी से गिरफ्तार किया। इसके बाद, बरैनी गांव में जगतानंद आश्रम के पास मुठभेड़ के दौरान दो इनामी अभियुक्तों, रामजन्म यादव (परानापुर, चौबेपुर, वाराणसी) और सुनील यादव उर्फ रिंकु यादव (चौरभरवा पचोखर, बबुरी, चंदौली) को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षात्मक कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। दोनों की हालत स्थिर है।
अभियुक्तों के खिलाफ कछवां थाने में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। सोहन प्रसाद रवानी के खिलाफ गाजीपुर, चंदौली और वाराणसी में लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित 12 मामले दर्ज हैं। रामजन्म यादव के खिलाफ गाजीपुर, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी और आजमगढ़ में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के 20 मामले दर्ज हैं। सुनील यादव उर्फ रिंकु यादव का आपराधिक इतिहास जांचा जा रहा है।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान (कछवां थाना), निरीक्षक राजीव सिंह (एसओजी प्रभारी), उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह (सर्विलांस प्रभारी) और उनकी टीमें शामिल थीं।