मिर्जापुर : राजकीय सम्मान के साथ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उप निरीक्षक को दी अंतिम विदाई
मिर्जापुर (जनवार्ता): मिर्जापुर जनपद पुलिस परिवार में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब थाना चील्ह में तैनात उप-निरीक्षक अनिल कुमार ओझा का आकस्मिक निधन हो गया। स्व. अनिल कुमार ओझा (पुत्र सुखदेव प्रसाद ओझा), मूल निवासी मकरी, थाना कोतवाली, जनपद प्रतापगढ़, वर्ष 1987 में आरक्षी के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए जाने जाते थे।
उनके निधन की सूचना मिलते ही पुलिस लाइन्स, मिर्जापुर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मृतक उप-निरीक्षक के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजकीय सम्मान के साथ पुलिस अधिकारियों और जवानों ने स्व. अनिल कुमार ओझा को अंतिम विदाई दी। उनके पार्थिव शरीर को कंधा देने के बाद गृह जनपद प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया।
उनके निधन से मिर्जापुर पुलिस विभाग ने एक कर्तव्यपरायण और ईमानदार अधिकारी को खो दिया है। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।