मिर्जापुर: जरगो बांध पर युवक की मौत से बवाल
ठेकेदार पर हत्या का आरोप, तोड़फोड़ व पथराव
मिर्जापुर (जनवार्ता)। अहरौरा थाना क्षेत्र के जरगो बांध पर गुरुवार को उस समय हालात बिगड़ गए जब बांध में मछली मारने गए 22 वर्षीय प्रदीप पटेल की डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के गुर्गे उसे नाव से गहरे पानी में ले गए और मारपीट कर धक्का दे दिया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण बांध पर जमा हो गए और ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। आक्रोशित भीड़ और ठेकेदार पक्ष के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हंगामे के दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
हालात बिगड़ने पर स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ आसपास के थानों की फोर्स और पीएसी को मौके पर बुलाना पड़ा। देर शाम तक आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता चलती रही। परिजन ठेकेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं।