वाहन से टकराकर एक की मौत दो घायल

वाहन से टकराकर एक की मौत दो घायल

जौनपुर। पवरा थाना क्षेत्र के पुरूपुर पुलिया के पास बीती रात अज्ञात वाहन से टकराकर एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बारे में कुछ इस प्रकार बताया गया है कि मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के नंदलालपुर गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र बडेलाल 28 वर्ष और उसके साथ जयप्रकाश 25 वर्ष हरि नारायण 27 वर्ष एक बाइक से काम करके मुंगराबादशाहपुर से रात्रि लगभग 1:30 बजे घर वापस लौट रहें थें। तीनों बाइक सवार युवक जब पवारा थाना क्षेत्र के पुरूपुर पुलिया के पास से निकल रहें थें कि उसी समय किसी अज्ञात की चपेट में आ गए। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह तीनों एक गहरी खाई में चले गए और वही अचेत पड़े हुए थें। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंच गई तीनों को खाई से निकलकर पास के प्राथमिक केंद्र पर ले गई। चिकित्सकों ने तीनों की बिगड़ी हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना में उसके दोनों साथी को भरती कर लिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक संदीप की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और खोजबीन कर रही है।

इसे भी पढ़े   मेरठ: गणेश विसर्जन यात्रा में युवक की चाकू मारकर हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *