प्रयागराज : ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
प्रयागराज (जनवार्ता): प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कानपुर से वाराणसी जा रहा एक परिवार सड़क किनारे अपनी खराब बोलेरो के पास चादर बिछाकर सो रहा था।


पुलिस के अनुसार, परिवार रविवार देर रात बोलेरो से वाराणसी जा रहा था। रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई और रात में ठीक नहीं हो सकी। मजबूरी में परिवार ने सड़क किनारे बोलेरो खड़ी कर उसके आगे चादर बिछाकर विश्राम करने का फैसला किया। सोमवार तड़के करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के आगे सो रहे सात लोग चपेट में आ गए।
इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक चमत्कारिक रूप से बच गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर खून और सामान बिखर गया।
सूचना मिलते ही सोरांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने कानपुर पुलिस से संपर्क कर मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित किया। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच
पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकता है। ट्रक चालक मौके से फरार है, और उसकी तलाश की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ।
परिजनों का हाल
हादसे की खबर मिलते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
#प्रयागराजहादसा
#सड़कदुर्घटना
#तेजरफ्तारकातांडव
#ट्रकहादसा
#सोरांव
#RoadAccident
#FamilyTragedy
#PrayagrajNews
#BreakingNews
#UttarPradeshNews
#दर्दनाकहादसा
#हादसाखबर
#TruckAccident
#BoleroAccident
#UPPolice

