प्रयागराज में शहर के बीचों-बीच तालाब में गिरा एयरक्राफ्ट
तीन लोगों को सुरक्षित निकाला
प्रयागराज (जनवार्ता): के केपी कॉलेज के पीछे स्थित एक तालाब में बुधवार दोपहर एक एयरक्राफ्ट के गिरने से हड़कंप मच गया। शहर के व्यस्त इलाके में हुए इस हादसे के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एयरक्राफ्ट हवा में उड़ान भर रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। तेज आवाज के साथ यह केपी कॉलेज के पीछे तालाब में जा गिरा। आसपास के लोग स्कूल कैंपस में थे, जहां बच्चे प्रैक्टिकल दे रहे थे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “तालाब के पास स्कूल है। बच्चे प्रैक्टिकल दे रहे थे, तभी लाल रंग का सिग्नल बहुत तेज आवाज के साथ दिखाई दिया। दो मिनट बाद पैराशूट खुल गए और जहाज तालाब में गिर गया।”
दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “हम स्कूल कैंपस में थे, तभी रॉकेट जैसी तेज आवाज आई। दौड़कर पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग दलदल में फंसे हुए थे। हमने तालाब में कूदकर तीन लोगों को बाहर निकाला। वे सभी वर्दी में थे। एयरक्राफ्ट मेला की तरफ से आया था।”
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। अब तक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जबकि एयरक्राफ्ट में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस और प्रशासन जांच में जुटे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ। फिलहाल किसी की जान जाने की कोई खबर नहीं है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

