सीएम योगी ने संगम नगरी में की मां गंगा की आराधना
लेटे हनुमान मंदिर में टेका मत्था

प्रयागराज (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने संगम तट पर मां गंगा का पूजन किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वे भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी के निवास पहुंचे, जहां नवस्थापित पवनसुत हनुमान जी की भव्य मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए।
संगम पर गंगा पूजन के लिए विशेष तैरती जेटी (फ्लोटिंग घाट) बनाई गई थी, ताकि श्रद्धालुओं को स्नान में कोई असुविधा न हो। पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने माघ मेला-2026 की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, यातायात और श्रद्धालुओं की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहें। उन्होंने कहा, “माघ मेला हमारी सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत का प्रतीक है। इसे विश्व के सबसे भव्य और सुगम मेले के रूप में आयोजित करना हमारी जिम्मेदारी है।”
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ऐतिहासिक बड़े हनुमान मंदिर (लेटे हनुमान मंदिर) पहुंचे। वहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, हनुमान जी के चरणों में शीश झुकाया और प्रदेश में शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे और “जय श्री राम”, “बजरंग बली की जय” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
दौरे में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मुख्यमंत्री का पूरा दौरा करीब ढाई घंटे तक चला। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

