प्रयागराज एक्सप्रेस में जीआरपी सिपाही पर महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप, सस्पेंड

प्रयागराज एक्सप्रेस में जीआरपी सिपाही पर महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का आरोप, सस्पेंड

प्रयागराज (जनवार्ता)  : नई दिल्ली से प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) के सिपाही आशीष गुप्ता पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है। घटना 13 अगस्त 2025 की रात को इटावा और कानपुर के बीच S-9 स्लीपर कोच में हुई, जब पीड़िता अपनी बर्थ पर सो रही थी।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता, जो प्रयागराज में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा है, ने बताया कि रात में सिपाही आशीष गुप्ता ने उसे गलत तरीके से छुआ। वह जाग गई और तुरंत सिपाही का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। 51 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सिपाही माफी मांगता नजर आ रहा है और वीडियो न बनाने की गुहार लगाता है, यह कहते हुए कि उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। वीडियो में पीड़िता और एक अन्य महिला यात्री सिपाही से सवाल करती हैं, “यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारी है और तुम ही गलत हरकत कर रहे हो?”

पीड़िता ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। GRP की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद आशीष गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। GRP सर्कल ऑफिसर, प्रयागराज को मामले की विस्तृत जांच सौंपी गई है। SP GRP प्रयागराज, प्रशांत वर्मा ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, पीड़िता ने लिखित शिकायत या FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। कई यूजर्स ने सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई और रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सिपाही घटना के समय नशे में था, जिसकी जांच भी की जा रही है।

इसे भी पढ़े   माफिया अतीक अहमद पर योगी सरकार का शिकंजा, अवैध संपत्तियां कुर्क होगी

यह घटना रेलवे में यात्रियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। GRP ने भरोसा दिलाया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को कड़ी सजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *