हण्डिया पी.जी. कॉलेज में भव्य समारोह के बीच मना 79वॉ स्वतंत्रता दिवस
प्रयागराज (जनवार्ता): हण्डिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, प्रयागराज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. सिंह, महाविद्यालय प्रबंधक, ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, लेफ्टिनेंट डॉ. शिवम वर्मा के नेतृत्व में, एनएसएस वॉलंटियर्स, डॉ. रवीन्द्र कुमार सिंह और डॉ. शारदा सिंह के मार्गदर्शन में, तथा रोवर्स रेंजर्स, डॉ. क्रांति कुमार सिंह और प्रतीक्षा के नेतृत्व में, ने मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुत किए। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।
प्राचार्य प्रो. विवेक पांडेय ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद करते हुए छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश के संदेश का भी वाचन किया। मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. सिंह ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में शिक्षा, अनुशासन और देशसेवा के महत्व पर जोर दिया, साथ ही भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और एकता का संदेश दिया।
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताओं और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को जीवंत कर उपस्थित लोगों में जोश और देशभक्ति का संचार किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनसीसी कैडेट्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और डॉ. अनुराग मालवीय के मंगलाचरण से हुआ। डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने कार्यक्रम का गरिमामयी और प्रभावशाली संचालन किया। समापन पर डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव ने सभी आगंतुकों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह में प्रो. अजय सिंह, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. मुन्ना सिंह, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. रमेश, डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. शिव शंकर, श्रीमती रीता सिंह, सुश्री अंजलि मोदनवाल, डॉ. शिवानंद सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह पटेल, डॉ. ज्योत्स्ना सिंह, डॉ. मधुलिका त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र भारती, सुश्री प्रतीक्षा सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाने वाला था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को और सशक्त करने में भी सफल रहा।