प्रयागराज : संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता, बहन और भांजी की कर दी हत्या, कुएं में फेंके शव

प्रयागराज : संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता, बहन और भांजी की कर दी हत्या, कुएं में फेंके शव

प्रयागराज  (जनवार्ता): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच में एक कलयुगी बेटे ने अपने परिवार के तीन सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह (55 वर्ष), बहन साधना देवी (21 वर्ष) और 14 वर्षीय भांजी आस्था की हत्या कर शवों को गांव के पास एक कुएं में फेंक दिया।

rajeshswari

घटना शुक्रवार रात की है, जब राम सिंह, साधना देवी और आस्था (जो राम सिंह की बड़ी बेटी की पुत्री थी) अचानक लापता हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मुकेश ने पहले अपने छोटे भाई मुकुंद लाल पटेल पर फायरिंग की थी, जिसमें मुकुंद घायल हो गया। इस घटना के बाद मुकेश फरार हो गया था।

पुलिस ने मुकेश के घर की तलाशी ली तो वहां खून के धब्बे मिले, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई। ड्रोन और पुलिस टीमों की मदद से व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सोमवार को मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि पिता ने एक साल पहले अपनी जमीन और मकान छोटे बेटे मुकुंद के नाम कर दिया था। इसी रंजिश में उसने पिता, बहन और भांजी की हत्या कर दी। मुकेश ने यह भी स्वीकार किया कि वह मुकुंद की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन वह बच निकला।

एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने कहा, “आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है और शवों की लोकेशन बताई है। पुलिस टीमें शव बरामदगी में जुटी हैं। मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है।”

इसे भी पढ़े   सोनभद्र : मुख्यमंत्री ने जिले को दी 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं की सौगात दी

यह वारदात गांव में दहशत का माहौल बना चुकी है। एक बार फिर संपत्ति के लिए रिश्तों की बलि चढ़ने का यह मामला समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *