मौलाना बिलाल काज़मी 12 को प्रयागराज में करेंगे चेहलुम की मजलिस में तकरीर
प्रयागराज (जनवार्ता): समरीन ज़ैदी के चेहलुम कि मजलिस 12 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे इमामबारगाह मिर्ज़ा नकी बेग चकिया नीम रानी मंडी प्रयागराज में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजक एज़ाज़ मेहंदी ने बताया कि मजलिस का आगाज़ जनाब शहंशाह सोनवी के सोज़ख़ानी से होगा। जबकि पेशखानी जनाब चन्दन फैज़ाबादी, जनाब हैदर करारवी करेंगे।
निज़ामत संचालन नबील हैदर (बनारस) करेंगे।
मजलिस को विश्व सुविख्यात मौलाना बिलाल काज़मी साहब (लखनऊ) खिताब करेंगे। बाद मजलिस अंजुमन अब्बासिया रानीमंडी प्रयागराज नौहा मातम करेगी।
उसी इमामबारगाह में दिन में 1 बजें
ख़्वातीन महिलाओं कि मजलिस को मोहतरमा तंजीम नासिर आब्दी नौगांवा सादात खिताब करेंगी।
बाद मजलिस अंजुमन हुसैनिया दरियाबाद प्रयागराज नौहा मातम करेगी।