महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
प्रयागराज (जनवार्ता)। हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया में उत्तर प्रदेश सरकार के ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत “महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन” विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. विवेक पाण्डेय ने की। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि ‘मिशन शक्ति’ केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण, सुरक्षा और सम्मान को बढ़ावा देने वाला व्यापक जनआंदोलन है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों की रचनात्मकता और सक्रियता की सराहना करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी तथा इस दिशा में कॉलेज की निरंतर प्रतिबद्धता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने किया, जिन्होंने कला और सृजनशीलता को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताया। प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी विभाग के तत्वावधान में हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और लैंगिक समानता से जुड़े विचारों को अपने पोस्टरों के माध्यम से प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव एवं मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी अंजलि मोदनवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं की सामाजिक उत्तरदायित्व में सहभागिता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. सुनील त्रिपाठी एवं हिंदी विभाग की प्राध्यापिका प्रतीक्षा सिंह ने भी विषय की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के डॉ. नीरज कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े आयोजनों को निरंतर जारी रखेगा।